IMD Rainfall Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published:

IMD Rainfall Alert Today: पिछले कई दिनों से पहाड़ों में भीषण बर्फ की बारिश के दौरान मैदानी क्षेत्रों में काफी ज्यादा सर्दी बढ़ने लगी है। वहीं मौसम कार्यालय के अनुसार आगामी पांच दिनों में नेशनल कैपिटल दिल्ली और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धुंध बढ़ने लगेगा। जहां आज से पंजाब-हरियाणा, यूपी-बिहार समेत राजधानी दिल्ली के छिटपुट क्षेत्रों में मौसम का रवैया मामूली सा बदल सकता है। इन राज्यों में मामूली से भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। दिल्ली में आकाश में मेघों की आंख मिचौली बरकरार रहेगी और सवेरे हल्का फुल्का अंधेरा भी छा सकता है।

IMD Rainfall Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम कार्यालय ने बताया है कि 22 से 27 अक्टूबर के दरमियान पंजाब-हरियाणा और राजस्थान समेत पश्चिमी हिमालय के कुछ एक भागों में सामान्य से भारी बरसात हो सकती है। हालांकि राजस्थान और गुजरात में 30 अक्टूबर तक मौसम साफ बना रहेगा। वहीं आज के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में और तमिलनाडु में एक या दो जगहों पर मामूली से भारी वृष्टि के साथ कुछ एक जगहों पर अफलातून वर्षा के प्रबल आसार बन रहे हैं।

वहीं ज्यों ज्यों अक्टूबर का माह समाप्ति की ओर है, वैसे-वैसे ही वेदर में भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते पहाड़ी इलाकों पर हुई भीषण बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हुई वर्षा के बाद से अलसुबह और संध्याकाल के वक्त मामूली सर्दी का दौर लगातार बरकरार रह सकता है।

कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल

IMD Rainfall Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नेशनल कैपिटल दिल्ली व NCR की हवा अत्यंत बेकार केटेगरी में पहुंच गई है। हालांकि, सवेरे और संध्या के वक्त दिल्ली में मामूली सर्दी का अनुभव भी हो रहा है। इतवार की अलसुबह अक्टूबर महीने की सर्वाधिक सर्दी रही। शनिवार की तुलना इतवार को राजधानी दिल्ली के टेंपरेचर में कमी रिकॉर्ड की गई। इस दौरान मौसम कार्यालय ने कहा कि सोमवार को दिल्ली में मेघ छाए रह सकते हैं, लेकिन दिन में आकाश साफ रहेगा। आज अधिक से अधिक टेंपरेचर 31 व कम से कम 17 डिग्री रहने का अंदेशा जाता दिया गया है।

केरल और तमिलनाडु में वर्षा का अलर्ट

IMD Rainfall Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम कार्यालय ने दक्षिण भारत के राज्यों में वर्षा की आशंका जताई गई है। मौसम कार्यालय के अनुसार, अगले दो दिनों के बीच केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

उत्तराखंड और हिमाचल में मौसम ने बदला अपना मिजाज

IMD Rainfall Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में हिमपात की भविष्यवाणी जारी कर दी है। IMD ने उत्तराखंड के उच्च क्षेत्रों में मामूली वर्षा और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया हैं। मौसम कार्यालय ने बताया कि आज पहाड़ी इलाकों में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। इसके अतिरिक्त IMD ने हिमाचल प्रदेश में आज मौसम बेकार होने की आशंका जताई है। IMD के अनुसार, कुछ इलाकों में बर्फबारी के संकेत भी जताई गई हैं।

यूपी और बिहार में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

IMD Rainfall Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश में भी मामूली सर्दी का अनुभव हो रहा हैं। जहां सुबह और संध्या के वक्त गुलाबी ठंड का अनुभव हो रहा है। हालांकि, कुछ स्थानों पर सुबह के वक्त धुंध की परत दिखाई दे रही है। मौसम मंत्रालय के मुताबिक, यह दौर आगामी दिनों में जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त बिहार की राजधानी पटना में मौसम कार्यालय ने रिमझिम बौछारों की आशंका जताई गई है।