करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना वैवाहिक जीवन पर आ सकता है बड़ा संकट

ShivaniLilahare
Published on:

Karwa Chauth Rules: करवा चौथ के व्रत को बहुत कठिन व्रत माना जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है। साथ ही माता करवा से ये कामना करती है कि उनके पति की लम्बी उम्र हो और वैव‍ाहिक जीवन में खुशियां में आए। यदि वैवाहिक जीवन में समस्‍याएं आ रही है तो आप भी इस व्रत को करें, इस व्रत को रखने से सारी समस्‍याएं दूर हो जाती हैं। इस साल 1 नवंबर दिन बुधवार करवा चौथ व्रत रखा जा रहा है। इस दिन सूर्योदय से पहले सरगी खाकर व्रत की शुरुवात की जाती है और रात में चंद्रमा के निकलते ही उसे अर्घ्‍य देकर व्रत को पूरा किया जाता है। इस दिन कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है वरना पूजा में कोई भी गलती वैवाहिक जीवन पर बुरा असर डालती है।

करवा चौथ के दिन ना करें ये गलतियां

1. सभी महिलाएं करवा चौथ के दिन चन्द्रमा की पूजा करते है, इसलिए चंद्रमा से संबंधित चीजों का दान करने से कुंडली में चंद्रमा का असर कमजोर हो जाता है। यह जातक को मानसिक तनाव और कई समस्याएं समस्‍याएं देता है। करवा चौथ के दिन कभी भी श्रृंगार के सामान को दूसरों को ना दें। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखे कि इस दिन चांदी, दूध, दही या सफेद चावल का भी दान न करें। इन सफेद चीजों का संबंध सीधे चंद्रमा से होता है।

2. करवा चौथ के दिन नीले, काले या भूरे रंग के पहनने की गलती ना करें, इन रंगो का सम्बन्ध सिधर शनिदेव से है। करवा चौथ के दिन इन रंग के वस्त्र पहनने से आपके जीवन पर कोई बड़ा संकट आ सकता है। साथ ही वैवाहिक जीवन में कई प्रकार की समस्याएं सामने आ सकती है। इसलिए करवा चौथ के हमेशा दिन हरे, लाल या पिले रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है।

3. करवा चौथ का पर्व पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत करता है। साथ ही अखंड सौभाग्‍य पाने का भी सुख भी प्राप्त होता है। इसलिए इस दिन महिलाएं खूब अच्छे से तैयार होकर अपने पति की लम्बी उम्र के लिए उपवास रखती है। सोलह श्रृंगार सुहाग का प्रतीक होता है इसलिए बिना सोलह श्रृंगार के पूजा करने की गलती ना करें।

4. करवा चौथ के अपने घर में बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना शुभ माना जाता है। इस दिन बड़े-बुजुर्गों का अपमान करने की गलती बिलकुल भी न करें, वरना विधि-विधान से पूजा करने के बाद भी उसका फल नहीं मिलता है।