टिकट न मिलने के बाद आकाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, बोले – ‘फैसले को स्वीकार किया क्योंकि यह पार्टी के हित में’

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 22, 2023

मध्य प्रदेश: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने पांचवीं उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र से कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय को टिकट नहीं दिया गया है और इस बार उनकी जगह गोलू शुक्ल को भाजपा की तरफ से उमीदवार बनाया गया है।

आकाश विजयवर्गीय का प्रतिसाद

वही अब आकाश विजयवर्गीय ने बीजेपी के फैसले को स्वीकार करते हुए कहा कि जब पिता कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिला, तब ही स्पष्ट हो गया कि मुझे इस बार टिकट नहीं मिलेगा। इसके बाद राकेश गोलू शुक्ला को इंदौर-3 क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है और उन्होंने इस फैसले को स्वीकार किया।

गोलू शुक्ला का परिचय

इंदौर-3 सीट से बीजेपी द्वारा चुने गए राकेश गोलू शुक्ला इंदौर-1 से कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला के चचेरे भाई हैं। उन्होंने कहा कि वे इंदौर-3 क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर काम करेंगे और अपने क्षेत्र के लोगों के हित में योजनाएँ बनाएंगे। वही टिकट मिलने के बाद गोलू शुक्ल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा की इस छोटे से कार्यकर्त्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए भाजपा का धन्यवाद्।