MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को 92 प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी की गई जिसमें कई बड़े नाम शामिल किए गए हैं, हालांकि सूची में कई विधायकों की टिकट भी काटे हैं। उनकी जगह नए उम्मीदवारों को मैदान में उतर गया है।
भाजपा की सूची जारी होने के बाद विरोध भी तेज हो गया है। अब तक प्रदेशभर से ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार को टिकट न मिलने से इतने ज्यादा नाराज है कि भाजपा कार्यालय में जमकर हंगामा का करते हुए नजर आ रहे हैं। एक वीडियो छिंदवाड़ा से भी सामने आया है।
छिन्दवाड़ा बीजेपी कार्यालय में हंगामा:
मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रहलाद पटेल के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर टिकटों में दलाली का आरोप लगाया।
शिवराज जी,
टिकटों में भी 50% कमीशन खा गये ❓“बीजेपी मतलब भ्रष्टाचार” pic.twitter.com/nhX5e4l5lg
— MP Congress (@INCMP) October 21, 2023
जिसमें देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में बीजेपी कार्य करता कार्यालय में हंगामा करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सांसद पहलाद पटेल पर दलाली तक का आरोप तक लगा दिया है यह वीडियो मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा अपने ट्विटर (X) अकाउंट से शहर किया गया है। बीजेपी की पांचवी सूची जारी होने के बाद से हंगामा हो रहा है।