MP : कोरोना को खत्म करने के लिए करनी होगी चुनावी सभा? नहीं हो रहा नियमों का पालन!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 30, 2021

आज दमोह उपचुनाव को लेकर भाजपा की इतनी बड़ी सभा का आयोजन किया गया. जिसके बाद कोरोना संक्रमण के नियमों को लेकर कई सवाल भी खड़े हो गए है. जहां चुनाव हो रहे हैं वहां कोरोना की जगह सभा हो रही है. मध्यप्रदेश में सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कई बड़े-बड़े फैसले भी ले रही है.


दूसरी ओर दमोह उपचुनाव में मंच पर लगे होर्डिंग से सिंधिया का फ़ोटो तक ग़ायब दिखाई दिया। सुबह दमोह जाने के मुख्यमंत्री शिवराज कोरोना पर नियंत्रण की समीक्षा कर गये और शाम को वापस आकर फिर कोरोना की समीक्षा करेंगे,लोगों से नियमो के पालन की अपील करेंगे और ख़ुद अपनी पार्टी के नेताओ के साथ दिन में दमोह में आमसभा में कोरोना के नियमो का ख़ूब मज़ाक़ उड़ा रहे है.

दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशअध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव और अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी का नामांकन दाखिल किया गया है.