बॉलीवुड में भी बढ़ा कोरोना का कहर, आमिर खान की ये एक्ट्रेस हुई संक्रमित

Mohit
Published on:

जहां एक तरफ आम आदमी की ज़िन्दगी में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वैसे ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई कलाकार कोरोना की चपेट में आ रहे है. अब तक बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में अब ‘दंगल’ एक्ट्रेस सना फातिमा शेख को लेकर एक बड़ी खबर आई है.

दरअसल, वह भी कोरोना की चपेट में आ गई है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है और इसके साथ उन्होंने बताया है कि, ‘उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है.’

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक्ट्रेस ने ख़ुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में बताया है कि, “वो पूरी सावधानी बरत रही हैं और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हैं.’ इसी के साथ उन्होंने सभी फैंस को प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद भी किया है. आप सभी को बता दें कि कुछ दिन पहले ही ‘दंगल’ में सना के पिता का रोल निभाने वाले मिस्टरपरफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर ख़ान का भी कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसके बाद से आमिर ख़ान भी घर पर ही क्वारंटाइन हैं और उन्होंने अपने पूरे स्टाफ को भी छुट्टी दे रखी है.