महाराष्ट्र: लॉकडाउन को लेकर शुरू हुआ सियासी घमासान, एनसीपी-बीजेपी ने किया विरोध

Share on:

देशभर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के आंकड़े हर दिन लगातार बढ़ते जा रहे है. जिसके बाद अब राज्य सरकार ने सख्ती काफी बढ़ा दी है.

लेकिन वहीं राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही है. बीते दिनों मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संपूर्ण लॉकडाउन के संकेत भी दिए थे. दूसरी ओर अब लॉकडाउन के खिलाफ आवाज भी उठ रही है. दरअसल, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई जिलों ने अपने स्तर पर लॉकडाउन लगा दिया है.संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यों के अधिकारियों को पूर्ण लॉकडाउन के ऑप्शन खुले रखने के निर्देश दिए थे. उद्धव का कहना था कि राज्य में लोग गाइडलाइन्स का पालन नहीं कर रहे हैं.

फ़िलहाल पुरे राज्य में नाईट कर्फ्यू लागू किया गया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि लॉकडाउन को टाला भी जा सकता है, अगर लोग नियमों का पालन करें.

नवाब मलिक ने कहा कि “हम एक और लॉकडाउन नहीं झेल सकते हैं, इसलिए मुख्यमंत्री से अन्य ऑप्शन पर विचार करने की अपील की है.” हालांकि, बीते दिनों एनसीपी नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि “अगर लोग नियम नहीं मानते हैं तो सरकार लॉकडाउन लगाने से हिचकेगी नहीं.”

दूसरी ओर विपक्षी पार्टी बीजेपी भी संपूर्ण लॉकडाउन का विरोध किया है. महाराष्ट्र बीजेपी के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि “कोरोना संकट को रोकने के लिए अब लॉकडाउन कोई उपाय नहीं है. सिर्फ बीजेपी नहीं बल्कि हर आम आदमी, व्यापारी ऐसे किसी फैसले का विरोध करेगा.”