कोरोना की चपेट में पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला, पूरा परिवार हुआ क्वारनटीन

Share on:

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बताया जा रहा है कि फारूक के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि फारूक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरा अब्दुल्ला परिवार क्वारनटीन हो गया है। साथ ही उमर ने संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन होने की सलाह दी है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे पिता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, उनमें कुछ लक्षण दिख रहा है, जब तक हम खुद का टेस्ट नहीं करवाते हैं, तबतक मैं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ क्वारनटीन रहूंगा, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए सभी लोग अनिवार्य सावधानी बरतें। जानकारी के मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला ने 2 मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में ली थी।

जिसके बाद उमर अब्दुल्ला ने बताया था कि उनके पिता और माता ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। इसके साथ ही उमर ने दूसरों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की थी। उन्होंने ट्वीट करके कहा था, स्कीम्स, श्रीनगर के डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को धन्यवाद। आज मेरे 85 वर्षीय पिता और मेरी मां की पहली कोविड वैक्सीन की डोज ली। मेरे पिता को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए इम्यूनो सप्रेसेंट होने सहित कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं। अगर वह वैक्सीन लगवा सकते हैं, तो आप भी लगवा सकते हैं।