MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जब से कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी की है। इसके बाद से ही लगातार पार्टी में बगावत देखने को मिल रही है। अब तक कई नेता अपनी नाराजगी का सबूत भी पार्टी को दे चुके हैं कई नेता तो इस बात से भी नाराज है कि उन्होंने 5 साल तक मेहनत की।
लेकिन इसके बावजूद भी उनका टिकट नहीं दिया गया है कई प्रत्याशियों के नाम पर समर्थन ही विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश की कुछ सीटों पर नाम में परिवर्तन किया जा सकता है। क्योंकि कुछ सिम ऐसी है, जहां से ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।
जिसके बारे में किसी को भी अंदाजा नहीं था। इस मिसअंडरस्टैंडिंग को कांग्रेस जल्द ही सुधार सकती है। पहली सूची में लगभग आधा दर्जन ऐसे कैंडिडेट सामने आए हैं, जिनकी सिफारिश किसने की है इसको लेकर भी पार्टी में चर्चा तेज हो गई है। बता दे कि, सबसे ज्यादा नाम केपी सिंह का चर्चाओं में चल रहा है।
क्योंकि वह पिछले लंबे समय से पिछोर से चुनाव जीत रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें शिवपुरी में टिकट दिया गया है। इस बदलाव को लेकर खुद कमलनाथ भी असमंजस में है कि ऐसा कैसे हो गया। इसके अलावा बात की जाए तो दतिया छतरपुर जिले की बिजावर टीकमगढ़ जिले की खरगपुर और निमाड़ मालवा की दो सीट ऐसी है, जहां पर जो उम्मीदवार उतारे गए हैं।
इनको लेकर पार्टी के लोग भी नहीं समझ पा रहे हैं कि इनका नाम कैसे आ गया किसकी सिफारिश पर इन्हें चुनावी रण में उतर गया है। मैदान में उतारे गए ऐसे उम्मीदवार को कांग्रेस के लिए खतरा बताया जा रहा है और यहां तक कहा जा रहा है की मनमानी के चलते इस तरह के उम्मीदवारों को मैदान में उतर गया है। ऐसे में आप चर्चा हो रही है कि इन सीटों पर नाम बदले जा सकते हैं।