कांग्रेस की पहली सूची पर प्रदेश भर में मचा बवाल, शुरू हुआ पुतला दहन और प्रदर्शन का दौर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 16, 2023

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है जिसमें 144 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है लेकिन आप सूची सामने आने के बाद प्रदेश भर में कई विधानसभा में विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है लोग प्रत्याशी का पुतला तक फूंकते हुए नजर आ रहे हैं। इंदौर की चार नंबर से राजा मंधवानी का भी विरोध हो रहा है।


जानकारी के लिए बता दें कि, कांग्रेस पार्टी ने पहली सूची में बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) समाजवादी पार्टी (SP) और बीजेपी (BJP) से आये नेताओं पर भरोसा दिखाया है, जिस पर अब प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है कई जगह प्रत्याशियों के पुतले तक पहुंचे गए हैं। पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने धरमपुरी से टिकट न मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

इतना ही नहीं आलोट से प्रेमचंद गुड्डू ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उज्जैन उत्तर में माया त्रिवेदी की उम्मीदवारी के विरोध में 6 जगहों पर पुतले फूंके गए। पहली सूची सामने आने के बाद से लगातार राज्य में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जो कि थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिस तरह से विरोध हो रहा है माना जा रहा है कि कई जगह के कांग्रेस को टिकट तक बदलने पड़ सकते हैं।

नागौद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता यादवेंद्र सिंह ने नाराज होकर रविवार शाम को ही बसपा के भोपाल कार्यालय पहुंचकर सदस्यता ले ली। प्रदेश भर में बगावत देखने को मिल रही है जो कि कांग्रेस की टेंशन को बढ़ा रहा है हालांकि बीजेपी की सूची आने के बाद भी प्रदेश में कई सीटों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। कांग्रेस का भी कुछ ऐसा ही हल हो रहा है।

वहीं कांग्रेस की सूची पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद आप विपक्ष भी हावी होती नजर आ रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, “कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची में सबसे ऊपर ये चार- परिवारवाद, महिला अत्याचार, अपराध और भ्रष्टाचार।