कोरोना : लॉकडाउन के बाद भी कम नहीं हो रहा संक्रमण! इंदौर में सामने आए 609 नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 29, 2021
Gujarat Corona

लॉकडाउन के बाद भी इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम नहीं हो रहा है. इंदौर में लगातार चौथे दिन 600 से ज्यादा नए संक्रमित केस सामने आए हैं. जबकि दो मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं भोपाल में भी करीब 500 के करीब नए संक्रमित सामने आए हैं.


जानकारी के अनुसार, इंदौर में 609 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं 444 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. फ़िलहाल करीब 3,286 मौजूदा पाजीटिव केस हैं. आज 3,322 सैंपल और 198 रैपिड एंटीजन सैंपल लिए जा चुके है. वहीं अब तक 9,19,405 टेस्ट हो चुके हैं.

भोपाल में 498 नए पॉजिटिव और 3,768 मौजूदा पॉजिटिव है, जबकि अब तक 629 की मृत्यु हो गई है. दूसरी ओर जबलपुर में 172 नए पॉजिटिव और 1,083 मौजूदा पॉजिटिव हैं. बता दें कि मध्यप्रदेश में आज 25,483 टेस्ट में 23,207 नेगेटिव और 2,276 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहीं अब तक कुल 63,26,132 टेस्ट हो चुके हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार और प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में दो दिन के लॉकडाउन के बाद भी संक्रमण कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. होली के त्योहार को लेकर भी प्रशासन ने कई पाबंदियां बढ़ाई है.