जानिए कौन है सैम मानेकशॉ? जिनकी बायोपिक में नजर आएंगे विक्की कौशल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 14, 2023

Vicky Kaushal Sam Bahadur: बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल इन दिनों अपने आने वाली फिल्म को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं विकी कौशल पहले भी कई बायोपिक फिल्म में जबरदस्त किरदार निभा चुके हैं, लेकिन इन दिनों में अपने लेटेस्ट लुक को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बता दे कि, उनकी अगली फिल्म सैम बहादुर हैं।


इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाने वाले हैं ऐसे में लोगों के दिल में यह प्रश्न काफी पैदा हो रहा है कि आखिरकार जिनका किरदार विक्की कौशल निभाने जा रहे हैं वे सैम मानेकशॉ कौन है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि,सैम मानेकशॉ का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था।

उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध से अपनी जर्नी की शुरुआत की और उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में पांच युद्ध में शामिल रहे हैं। उन्होंने 1971 मैं हुए भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध में उन्होंने भारत की तरफ से सेनाध्यक्ष की भूमिका निभाई वह फील्ड मार्शल के पद पर प्रमोट होने वाले पहले इंडियन ऑफिसर थे। जिनका किरदार विक्की कौशल फिल्म में निभाने वाले हैं।

विक्की कौशल के लेटेस्ट लुक को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है उन्होंने पूरी तरह से सैम मानेकशॉ को कॉपी करने की कोशिश की है इससे पहले भी विक्की कौशल कई देशभक्ति से रिलेटेड फिल्मों में शानदार केदार निभा चुके हैं उन्होंने पूरी से बॉलीवुड में काफी अच्छी पहचान बनाई और लगातार फिल्मों में अच्छा अभी नहीं करते हुए नजर आ रहे हैं।