इजराइली सेना बॉर्डर पार कर गाजा में घुसी, बमबारी में 70 लोगों की मौत, भारत ने अबतक 447 लोगों को किया एयरलिफ्ट

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 14, 2023

गाजा, 14 अक्टूबर 2023: इजराइल और हमास के बीच के तनाव के आठवें दिन, इजराइली सेना ने देर रात बॉर्डर पार कर गाजा में अपने टैंकों को घुसा दिया है। इस कदम के पीछे इजराइली सेना ने बताया है कि वे अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए गाजा में पहुंचे हैं।

इजराइली सेना बॉर्डर पार कर गाजा में घुसी, बमबारी में 70 लोगों की मौत, भारत ने अबतक 447 लोगों को किया एयरलिफ्ट

भारत ने 447 लोगों की निकाल कार्यवाही जारी की

भारत सरकार ने इजराइली से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन अजय के तहत अब तक 447 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। शुक्रवार की सुबह, 235 लोगों को भारतीय यान एयर इंडिया की फ्लाइट से निकाला गया। इस अहम कार्यवाही के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इनके साथ फ्लाइट में बैठकर दिल्ली पहुंचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं।

इजराइली सेना बॉर्डर पार कर गाजा में घुसी, बमबारी में 70 लोगों की मौत, भारत ने अबतक 447 लोगों को किया एयरलिफ्ट इजराइली सेना बॉर्डर पार कर गाजा में घुसी, बमबारी में 70 लोगों की मौत, भारत ने अबतक 447 लोगों को किया एयरलिफ्ट इजराइली सेना बॉर्डर पार कर गाजा में घुसी, बमबारी में 70 लोगों की मौत, भारत ने अबतक 447 लोगों को किया एयरलिफ्ट इजराइली सेना बॉर्डर पार कर गाजा में घुसी, बमबारी में 70 लोगों की मौत, भारत ने अबतक 447 लोगों को किया एयरलिफ्ट इजराइली सेना बॉर्डर पार कर गाजा में घुसी, बमबारी में 70 लोगों की मौत, भारत ने अबतक 447 लोगों को किया एयरलिफ्ट

तनाव बढ़ने से इजराइल ने दक्षिणी गाजा के लोगों को दिया अल्टीमेटम, हमास के हमलों के परिणामस्वरूप, इजराइल ने दक्षिणी गाजा के उत्तरी शहरों से 11 लाख लोगों को दक्षिणी गाजा में जाने का आल्टीमेटम दिया था।

सुरक्षा बढ़ाने के बावजूद तनाव बना रहा

देर रात, हमास ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव पर रॉकेट हमले किए, जिसके परिणामस्वरूप 70 लोगों की मौत हो गई। इसके पहले इजराइल ने गाजा के उत्तरी शहरों से 11 लाख लोगों को दक्षिणी गाजा में जाने का आल्टीमेटम दिया था।