Vastu Tips For Navratri 2023: शारदीय नवरात्रे प्रारंभ होने में दो दिन शेष हैं। फिर हाथी की सवारी पर होगा मां दुर्गा का आगमन। यहां मां अम्बे भवानी अक्टूबर के अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ रविवार को प्रत्येक घरों में विराजित होने वाली है। इस बीच श्रद्धालुओं द्वारा मां दुर्गा की विशेष पूजा आराधना कर उन्हें खुश करने और मनाने का प्रयत्न भक्तों द्वारा जारी रहता हैं। जिससे कि मनुष्यों पर माता भवानी स्नेह और आशीष बना रहे। कई लोग नव दिवसीय नवरात्रों में मां दुर्गा की मूर्ति या फिर तस्वीर या कलश की अपने घर में विधिवत स्थापना करते हैं। जिन्हें सच्चे हृदय और आस्था के साथ पूरे 9 दिनों तक अपने घर आंगन में एक बेहद विशेष स्थान दिया जाता है। इस बीच कुछ ऐसे कार्य निषेध हैं जिनके चलते आपके घर में बरबादी पैर पसार सकती हैं। जिन्हें यदि आप अवॉइड कर दें तो आपको इसका भारी भरकम खामियाजा भुगतना पड़ सकता हैं।
यहां ऐसे में आप यह जानने का प्रयत्न जरूर करेंगे कि नवरात्र से पूर्व गृह के पूजा स्थल में ऐसी कौन कौन सी वस्तुएं या सामान हैं जिन्हें रखने से मां दुर्गा रूष्ट हो सकती हैं, जिसके चलते आपके घर में जीवनभर पारिवारिक मतभेद और वास्तु दोष गंभीर और अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए डिटेल में यह जानने कि कोशिश करते हैं कि ऐसी कौन कौन सी वस्तुएं हैं जिन्हें नवरात्र से पूर्व अपने घर के पूजाघर से तुरंत हटा देना चाहिए!
मंदिर में कैंची या फिर नुकीली चीजें रखना होता है बेहद अशुभ
हिंदू ग्रंथों में वास्तु टिप्स के मुताबिक अगर आवास के पूजा स्थल में कैंची रखी हुई है तो उसे फोरन वहां से हटा दें। दरअसल पूजाघर में कैंची रखना जरा भी उचित नहीं माना जाता। यह वास्तु दोष का प्रमुख कारण बन सकता है साथ ही घर में इसकी वजह से लड़ाइयां मतभेद भी उत्पन्न हो सकते है।
तेज धारदार सामान को ना दें स्थान
वास्तु अनुसार घर के मंदिर में कैंची समेत कोई भी नुकीला सामान नहीं रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे उत्पन्न नेगेटिव एनर्जी संचार होता है। इससे आध्यात्मिक वायुमंडल पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है, जिसके कारण व्यक्ति का पूजा पाठ पूजन कीर्तन में मन नहीं लगता। यदि मनुष्य कैंची या धार युक्त चीजों को पूजा घर से हटा देता है तो उसका पूरा ध्यान पूजा पाठ में शांति से लगता है।
मंदिर में ये चीजें रखना होता हैं अशुभ
दरअसल नवरात्रि के प्रारंभ होने से पूर्व ही घर के मंदिर यदि आप साफ सफाई कर रहे है तो कोई भी खंडित प्रतिमा या फिर मूर्ति या कोई चित्र हो तो उसे तत्काल वहां से हटा दें। इसके अतिरिक्त कोई कटी फटी पुस्तक जो धर्म से जुड़ीसंबंधित हो उसे भी घर में ना रखें। साथ ही इस चीज का खास ख्याल रखें कि कभी भी अपने पूजाघर में सूखे या मुरझाए पुष्प या माला चढ़े हुए ना हो। वहीं पूजा स्थल में एक से अधिक शंख को रखना भी वर्जित माना गया हैं।