दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर कुलदीप मुठभेड़ में हुआ ढेर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 28, 2021

नई दिल्ली : बीती रात दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, 25 मार्च को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल से फिल्‍मी स्‍टाइल में भागने वाले गैंगस्‍टर कुलदीप उर्फ फज्जा को रोहिणी सेक्टर 14 के एक अपार्टमेंट में घेरकर मार गिराया गया है.


जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 12 बजे पुलिस को कुलदीप के रोहिणी के पास एक एक में छिपे होने खबर मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए इलाके में जाल बिछाया गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा कुलदीप को सरेंडर करने के लिए कहा गया. लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश करने लगा.

इसके बाद पुलिस की टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें से कई गोलियां गैंगस्टर कुलदीप को लगीं और वो मौके पर ढेर हो गया. जबकि उसके 2 साथी योगेंद्र और भूपेंद्र पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जानकारी के अनुसार ,पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में तकरीबन 1 दर्जन गोलियां चलाई गईं.