इजराइल-हमास के जंग के बीच पांचवें दिन में भी तनाव वैसा ही बना है। रातभर में, इजराइल ने गाजा में हमास के 200 स्थानों पर हमला किया, जिससे इस संघर्ष के पांचवे दिन में भी दोनों देशो के रिश्ते में सुधार नहीं आया। इस संघर्ष के चलते अब तक 2100 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से करीब 1200 इजराइली और 900 फिलिस्तीनियों की शामिल है।
दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से युद्ध के हालात पर बात की, जिसके बाद मंगलवार रात, अमेरिका का पहला ट्रांसपोर्ट प्लेन गोला-बारूद के साथ इजराइल के नेवातिम एयरबेस पर पहुंच गया।
बाइडेन ने इस युद्ध में हुई बेहद दुखद घटनाओं की भरपूर निंदा की और बताया कि यह आतंकवाद है, लेकिन यहूदी लोगों के लिए कोई नयी बात नहीं है। उन्होंने इजराइल के लिए मदद को दोगुना करने की घोषणा की, जिसके साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को इजराइल भेजने की योजना की। इस परिस्थिति में दुनिया दर्दनाक घटनाओं के शिकार हो रही है, जिससे आशंका है कि संघर्ष और बढ़ सकता है।
सोशल मीडिया पर जानकारी
एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लंदन मेट्रोपेलिटन विभाग ने बताया है कि ‘हमें इन घटनाओं की जानकारी है, जिनमें गाजा की सीमा पर इस्राइल में जारी संघर्ष से संबंधित खबरों को सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। जिसके चलते हम विभिन्न समुदायों के नेताओं के लगातार संपर्क में हैं।’