रमेश मेंदोला ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-डिप्रेशन में है कमलनाथ खुद का टिकट भी नहीं कर पाए घोषित

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 9, 2023

इंदौर : अपने टिकिट की घोषणा होते ही भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोल दिया है। एक ट्विट कर मेंदोला ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ दोनो सच में बहुत डिप्रेशन में है। इसी चक्कर में कमलनाथ ये तय नहीं कर पा रहे है कि वो खुद चुनाव लडे या नहीं लडे।


अपने ट्वीट में विधायक मेंदोला ने एक खबर की कतरन लगाई जिसमे कमलनाथ द्वारा 9 महीने पहले करवाई एक सर्वे की रिपोर्ट छपी थी। उसके आधार पर मेंदोला ने लिखा कि कमलनाथ 9 महीने से सर्वे करवा रहे है और उसके नतीजों से वे इतने डिप्रेशन में आ गए है कि उन्हें खुद की जीत का भी भरोसा नहीं है यदि उन्हें जीत का भरोसा होता तो कांग्रेस 229 सीट की घोषणा करे या ना करे उनकी सीट की घोषणा तो कर ही देती।