कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव से पहले खुद को बताया विधायक, कहा-अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 9, 2023

Indore News: मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर गतिविधियां हो चुकी है क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है जिसमें मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव की तारीख को हुई है और 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।


भारतीय जनता पार्टी चुनाव के ऐलान के साथ 57 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। लेकिन कुछ विधानसभा सिम ऐसी है जहां पर प्रत्यशी को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है, जब से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्ती को इंदौर की एक नंबर से टिकट मिला है उसके बाद से उनकी चर्चाएं काफी ज्यादा चल रही है आए दिन उनके बयान सुर्खियां बटोरते हैं।

हाल ही में रविवार को उन्होंने नशामुक्ति पर बात कर रहे थे और क्षेत्र को नशे से दूर करने के प्रयासों की जानकारी दे रहे थे। इसी दौरान उन्होनें मंच से जो कहा कि, “आजकल ब्राउन शुगर की पुड़िया बहुत बिक रही है यहां पर. मैंने प्रशासन से बोल दिया है अब नहीं चलेगा. मैं इधर का विधायक बन गया हूं। ठीक कर दूंगा अब जो भी ब्राउन शुगर बचेगा, जो भी नशे का व्यवसाय करेगा अब उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कैलाश विजयवर्गी गया बयान काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है क्योंकि उन्होंने चुनाव से पहले ही अपने आप को विधानसभा का विधायक घोषित कर दिया है। मतलब कि वे पूरी तरह कॉन्फिडेंट है कि संजय शुक्ला को वह हरा देंगे और विधानसभा 1 से विधायक बनेंगे। उनका वीडियो भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है।