एक रहस्यमयी झील जिसका पानी है गुलाबी, खूबसूरती का आनंद लेने दुनियाभर से आते हैं टूरिस्ट

Deepak Meena
Published:

Pink Lake Burlinskoye: सोशल मीडिया आज के समय में इतना बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां देश और दुनिया से जुड़ी तमाम जानकारियां वायरल होती रहती है, लेकिन इनमें कुछ जानकारियां ऐसी रहती है। जो लोगों के लिए एकदम नहीं होती है। हाल ही में कैसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पूरे नदी में जो पानी है वहां पिंक (गुलाबी) कलर का है।

वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बन गया है लोग उसके पीछे के रहस्य कोई जानने के लिए लगातार सर्च कर रहे हैं चलो आपको बताते हैं कि यह झील कहां पड़ती है और आखिरकार ऐसा क्या कारण है कि इसका पानी गुलाबी रंग का हो जाता है। दरअसल, अल्ताई पर्वत क्षेत्र साइबेरिया, रूस में गुलाबी पानी वाला ये बर्लिंस्कॉय झील है।


इस झील का खारा पानी आमतौर पर हर साल अगस्त में रहस्यमयी गुलाबी रंग में बदल जाता है। इस बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि, बर्लिंस्कॉय झील के पानी का अनोखा रंग आर्टेमिया सलीना नाम के गुलाबी रंग के सूक्ष्मजीवों की वजह से होता है। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इस TruongPham नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।