उमा सांझी महोत्सव: बाबा महाकाल के दरबार में 10 अक्टूबर से होगा आयोजित

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 8, 2023

उज्जैन: 10 अक्टूबर से विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में और धार्मिक नगरी उज्जैन में ‘उमा सांझी महोत्सव’ का आयोजन होगा। पांच दिनों तक यह आयोजन चलने वाला है। जानकारी के अनुसार बाबा महाकाल के इस आयोजन में कालो के काल महाकाल बाबा और माता पार्वती के विभिन्न रूपों की झांकी सजेगी और कला तथा संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम होंगे।

समय-समय पर बाबा महाकाल के आंगन में कई प्रकार के आयोजन होते रहते है। इसी के चलते अब उज्जैन नगरी में संस्कृति और लोक कला के महापर्व ‘उमा सांझी महोत्सव’ का आयोजन भी हो रहा है। सूचना के अनुसार इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में भगवान महाकालेश्वर अलग-अलग स्वरूपों में दिखाई देंगे, इसके अलावा अलग-अलग तरह के गीत, संगीत और नृत्य लोक कला की प्रस्तुति देने वाले कलाकार पेश करेंगे। जानकारी मिल रही है कि गत वर्ष 10 अक्टूबर 2023 से ‘उमा सांझी महोत्सव’ की शुरुआत हो जाएगी।

दरअसल मनमहेश स्वरूप में बाबा महाकाल कोटितीर्थ कुंड में नौका विहार करेंगे और एक बार फिर भक्त हरि कथा का श्रवण ग्वालियर के ढोली बुआ के संकीर्तन के जरिए कर सकेंगे। पांच दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम बहुत ही आनंददायक होता है और भक्त बड़ी संख्या में इसे देखने के लिए पहुंचते हैं।