देहरादून: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का एक हॉटस्पॉट सबसे बड़ा चिंता का कारण बन चूका है, यह हॉटस्पॉट राज्य का एक फाइव स्टार होटल ताज़ ऋषिकेश और आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम यहाँ प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन चूका है, जिसके लिए प्रशासन ने होटल ताज को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है।
बता दें कि होटल ताज़ के हॉटस्पॉट बनने का बाद फ़िलहाल 2 दिनों के लिए बंद किया गया है, क्योंकि इस होटल में से 30 से ज़्यादा कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, और यह संक्रमितों का आंकड़ा पिछले तीन दिनों का है, इन तीन दिनों के चलते होटल में कुल 140 मेहमान थे, जिनमे से ऋषिकेश में एक आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में 24 घंटों में कोरोनो वायरस संक्रमण के तीन मामले सामने आये है।
उत्तराखंड में हॉटस्पॉट बने इस फाइव स्टार होटल के 30 से अधिक लोगों के संक्रमित होने के बाद नरेंद्र नगर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा ने बताय है कि “ऋषिकेश के बयासी क्षेत्र में ताज ऋषिकेश रिज़ॉर्ट और स्पा अगले 48 घंटों के लिए बंद रहेगा।”