कटनी : इस वक्त की बड़ी खबर कटनी से सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि, रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के रंगनाथ मंदिर परिसर में संचालित गरूड़ध्वज वेद पाठशाला के एक दर्जन बच्चे सुबह खाना खाने के बाद अचानक बीमार हो गए। बच्चों की तबीयत बिगड़ते देख सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि, गरूड़ध्वज वेद पाठशाला में आस पास के क्षेत्र के बच्चे पढ़ने आते हैं। जहां बच्चों को पढ़ाने के साथ खाना भी खिलाया जाता है। फिलहाल 13 बच्चों को भर्ती करवाया गया है। सभी ठीक है कोई भी बच्चों के गंभीर होने की जानकारी सामने नहीं आई हैं।
बताया जा रहा है कि जहरीला कीड़ा गिरने से सभी की तबियत खराब हुई। बीमार होने वाले सभी छात्र 12 से 15 साल के हैं। सभी बच्चे ठीक है। गौरतलब है कि, पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।