शुजालपुर में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने 4 को रौंदा, सभी की मौके पर मौत

Deepak Meena
Published on:

शुजालपुर : इस वक्त की बड़ी खबर शुजालपुर से सामने आ रही है जहां अनियंत्रित करने चार लोगों को रौंद दिया, जिनकी मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, यह हादसा शुक्रवार की रात उसे समय हुआ। जब शुजालपुर-अकोदिया रोड पर ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया बेकाबू होने के बाद रोड पर चल रहे चार लोगों को ट्रक में रौंद दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं जो ग्राम खेड़ीनगर के निवासी है। यह लोग घटना स्थल के पास ही स्थिति खेत से लाैट रहे थे।  हास्य की सूचना मिलने के बाद फौरन पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश की जा रही है।

इस पूरे हादसे के बारे में जानकारी देते हुए शुजालपुर एसडीएम सत्येंद्रसिंह ने बताया कि, हादसे में लीलाबाई पत्नी गणपतसिंह उम्र 65 वर्ष, अमन बरोलिया उम्र 25 वर्ष, उसकी गर्भवकी पत्नी वर्षा उम्र 23 वर्ष और हादसे के शिकार परिवार का भांजा नैतिक उम्र 12 वर्ष की माैत हुई है। हादसे में राहुल का नाम का एक युवक घायल हुआ है। जिसका उपचार चल रहा है।

भीषण हादसा देख भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और ट्रक को आग लगाने की भी कोशिश की लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली। हालांकि पुलिस प्रशासन ने जैसे तैसे सभी को शांत किया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है