MP News : साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा तैयारियां चल रही है आए दिन रैली निकल रही है जनता से बड़े वादे किए जा रहे हैं। इस बीच पार्टी के नेता अपनी दावेदारी भी पेश करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधायक विपिन वानखेड़े को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
विपिन वानखेड़े कांग्रेस के दिग्गज नेता होने के साथ ही आगर मालवा से कांग्रेस के विधायक भी है और आगामी चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। लेकिन उन्हें एक पुराने मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने 2000 का जुर्माना और 1 साल की सजा सुनाई है, जानकारी के अनुसार न्यायाधीश जयंत जैन द्वारा वानखेड़े के मामले में यह फैसला सुनाया है।
गौरतलब है कि, यह मामला साल 2011 का है जब भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र मैं विपिन वानखेड़े और उनके साथ को द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था इतना ही नहीं इस दौरान पुलिस पर पत्थर बाजी भी की गई थी जिसमें पुलिस वालों और गाड़ियों को नुकसान हुआ था वही इस मामले में आप कांग्रेस विधायक सहित 6 लोगों को सजा सुनाई गई है।
जिसमें विवेक त्रिपाठी, विकास नंदवाना, महक नागर, संजय वर्मा और गौरव भाई के के नाम शामिल है। बता दें कि, भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा से पहले भी विपिन वानखेड़े को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था। उनका विवादों से नाता रहा है इस फैसले को लेकर आप युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा है कि वह न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं और उच्च न्यायालय में अपील करेंगे।