महाराष्ट्र: भीषण आग की चपेट में आया पुणे का फैशन स्ट्रीट, 448 दुकानें हुई जलकर खाक

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 27, 2021

महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां शुक्रवार की देर रात कैंप इलाके में स्थित फैशन स्ट्रीट में भीषण आग लगने से करीब 448 दुकानें जलकर राख हो गईं. मुख्य फायर टेंडर अधिकारी प्रशांत रणपासे ने बताया कि “करीब 9:30 बजे के आस-पास फैशन स्ट्रीट में आग लगने की घटना को लेकर फोन आया था. इस दौरान मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई थीं लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ करने का मौका ही नहीं मिला. मार्केट में लगी आग काफी भयावह थी.”

उन्होंने आगे बताया कि “आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियां और 50 फायर फाइटर जवान और 10 अधिकारी मौजूद थे. बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका. फैशन स्ट्रीट में लगी आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि शहर के किसी भी कोने से इसे देखा जा सकता था. 1:10 बजे के करीब आग पर काबू पाया जा सका. मार्केट में मौजूद सामान पूरी तरह से आग में जल गया.”