सीएम शिवराज ने शहडोल-नागपुर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, लोगों ने सौगात मिलने पर दिया धन्यवाद

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: October 5, 2023

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल दौरे पर थे। जहां सीएम ने जिले को बड़ी सौगात दी। इस दौरान उन्होंने शहडोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

बता दे कि, काफी समय से शहडोल से नागपुर के बीच ट्रेन की मांग थी, और इसे पूरा करने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने आज शहडोल का दौरा किया। रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर उन्होंने शहडोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसी दौरान, लोगों ने उन्हें ट्रेन की सौगात मिलने पर धन्यवाद दिया और सीएम ने शहडोल की जनता को उनकी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर बधाई दी।

सीएम शिवराज ने शहडोल-नागपुर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, लोगों ने सौगात मिलने पर दिया धन्यवाद

ट्रेन सप्ताह में एक दिन सोमवार को नागपुर से सुबह 11.45 पर रवाना होकर रात को 12.20 पर शहडोल पहुंचेगी। इसी प्रकार, अगले दिन मंगलवार को शहडोल से सुबह 5 बजे रवाना होकर नागपुर शाम 6.30 बजे पहुंचेगी।