बिना ठोस सबुत के संजय सिंह की गिरफ्तारी, कहीं ये भाजपा के चुनाव हारने की बौखलाहट तो नहीं : AAP

bhawna_ghamasan
Published:

दिल्ली के शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी में गरमाहट बड़ गई हैं। पार्टी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

वहीं, आप पार्टी की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, संसद में लोगों की मजबूत आवाज संजय संजय सिंह को बिना किसी ठोस कारण की गिरफ्तार किया गया है इससे साफ-साफ नजर आता है कि बीजेपी को अपनी हार का डर सता रहा हैं।

उन्होंने यह भी कहा, कि अगर आप जमीनी हकीकत देखेंगे तो पता चलेगा कि आम लोगों में केंद्र सरकार को लेकर कितनी नकारात्मकता फैली हुई है। आगे सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में ज्यादातर सूबों में भारतीय जनता पार्टी हार रही है। दुख की बात हैं, वह टीवी चैनल जो हर वक्त बीजेपी की मदद करते थे उन्होंने भी अपने ओपिनियन पोल से ज्यादा मदद नहीं कर पा रहे हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके बाद दिल्ली के मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले 15 दिनों में केंद्र सरकार और उनकी सारी एजेंसियां और उनके अधिकारी केवल एक ही काम में व्यस्त है कि किसी तरह उन्हें घोटाले में आम आदमी पार्टी के खिलाफ कुछ सबूत मिल जाए। पूरे 1 साल की जांच के बाद एक भी रुपए का भ्रष्टाचार का सबूत नहीं मिला, तो भाजपा डर गई, चुनाव से पहले इंडिया से भाजपा के हारने की बौखलाहट साफ-साफ नजर आ रही है।