सचिव मिश्रा ने रामघाट पर किया पूजन-अर्चन

Shivani Rathore
Published on:

उज्जैन : भारत सरकार के सचिव श्री दयाशंकर मिश्रा ने शुक्रवार को रामघाट पर शिप्रा नदी के किनारे पूजन-अर्चन किया। श्री मिश्रा द्वारा पूजन-अर्चन के पश्चात मोक्षदायिनी शिप्रा नदी को चुनरी भी अर्पित की गई। इसके पश्चात श्री मिश्रा और दिल्ली से आये अधिकारियों की टीम ने रामघाट का अवलोकन किया।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि आने वाले समय में रामघाट पर रात्रि में डायनामिक लाइटिंग की जायेगी तथा लाईट एण्ड साउण्ड शो भी आयोजित किया जायेगा। सचिव श्री मिश्रा ने कहा कि शिप्रा नदी की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस दौरान संभागायुक्त श्री संदीप यादव, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।