BSNL का धमाकेदार 365 दिन वाला प्लान, मात्र 126 रुपए में मिलती है ये फैसिलिटी

bhawna_ghamasan
Published:

देश में आज कई टेलीकॉम कंपनियां मौजूद है, जिनके करोड़ों ग्राहक है, लेकिन आज हम आपके लिए बीएसएनएल का एक शानदार प्लान लेकर आए हैं, जिसके मंथली कीमत केवल 126 रुपए आता है, जबकि यहां प्लान पूरे साल भर चलता है, जिसकी कीमत एक 1515 रुपए है।

BSNL के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग 2GB रोजाना डाटा और s.m.s. की फैसिलिटी मिल जाती है। इस प्लान की कीमत 1515 रुपए है, जिसमें आपको 720gb डाटा मिल जाता है। डाटा खत्म हो जाने के बाद 40Kbps की अलग से स्पीड देखने को मिल जाती है।

यानी कि आपका नेट कभी भी रुकने वाला नहीं है। एक बार रिचार्ज करने के बाद पूरे 12 महीने की छुट्टी। बीएसएनल का यह शानदार प्लान उनके लिए काफी बेनिफिट वाला है, जिन्हें बार-बार रिचार्ज करने में दिक्कत आती है। ऐसे में BSNL के इस प्लान में एक बार रिचार्ज करने के बाद अब 12 महीने तक रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है।