MP

मां-बाप ने अपनी 3 बेटियों को इस वजह से उतारा मौत के घाट, बॉक्स में रखी लाशें

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 2, 2023

मां-बाप अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करते। ऐसा कहा जाता है की सबसे सच्चा प्यार मां बाप का होता है। लेकिन क्या हो जब मां-बाप ही अपने बच्चों की जान ले लें। जी हां, ऐसे ही दिल दहला देने वाली खबर पंजाब में जालंधर जिले के कानपुर गांव से आई है।

दरअसल, कानपुर गांव में सोमवार सुबह तीन लड़कियों के शव एक खोखे में मिले। इन तीनों की मौत ऐसे ही नहीं हुई है, बल्कि इनके मां-बाप ने ही मिलकर इन्हें मौत के घाट उतारा है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। तीनों ही बहने सगी बताई जा रही है और उनकी उम्र करीबन 5 से 9 साल के बीच की थी।

मां-बाप ने अपनी 3 बेटियों को इस वजह से उतारा मौत के घाट, बॉक्स में रखी लाशें

जालंधर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा सिर्फ 6 घंटे में कर दिया। जालंधर ग्रामीण के एसएसपी सुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि कानपुर गांव के सुरेंद्र सिंह ने किराएदार सुशील मंडल की तीन लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। तीनों लड़कियों को आसपास ढूंढा गया लेकिन कहीं भी कुछ पता ना चला।

मामले की पूछताछ जब लड़कियों के पिता सुशील मंडल से की गई तो उसने घटना का खुलासा किया। उसकी मर्डर प्लानिंग सुनकर सभी की आंखें फटी की फटी रह गई। जानकारी के मुताबिक परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिससे परेशान होकर मां-बाप ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवासी मजदूर के परिवार में पांच बच्चे थे।