देपालपुर में नहीं थम रहा मनोज चौधरी के खिलाफ विरोध, मंत्री सिलावट के सामने लगे भाजपा विरोधी नारे

Deepak Meena
Published on:

Mp Election 2023: मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी 79 प्रत्याशियों के नाम तीन सूची के माध्यम से जारी कर चुकी है। लेकिन इनमें ज्यादा तार प्रत्याशियों के नाम पर पार्टी के लोग ही विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। देपालपुर से एक बार फिर मनोज पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है, जिसका अब बीजेपी के लोग ही विरोध कर रहे हैं।

पिछले दिनों भी देखा गया था कि लोगों ने हाथों में तख्ती लिए मनोज पटेल का खुला विरोध किया था बताया जा रहा है कि लंबे समय से पार्टी द्वारा पटेल परिवार के सदस्यों को ही टिकट दिया जा रहा है और अन्य कार्यकर्ता जो कि लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं उन्हें बिल्कुल भी मौका नहीं दिया जा रहा है।

ऐसे में हिन्दू संगठन से जुड़े देपालपुर के नेता राजेंद्र चौधरी के समर्थकों ने विरोध की कमान संभाल रखी है। हाल ही में देपालपुर पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट के सामने भी बीजेपी विरोधी नारे लगे। इस माहौल को देखकर मंत्री जी फौरन वहां से निकाल लिए। आपको बता दें कि, राजेंद्र चौधरी लंबे समय से पार्टी के कार्यकर्ता है और अब तक क्षेत्र में कई अच्छे कार्य भी कर चुके हैं।

बताया जा रहा है कि राजेंद्र चौधरी किसी की भी सुनने को तैयार नहीं है उन्हें पार्टी के बड़े दिग्गज भी मनाने की कोशिश कर चुके हैं। लेकिन सभी नाकाम रहे हैं उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है यदि ऐसा होता है तो देपालपुर का चुनाव विधानसभा में काफी ज्यादा चर्चाओं में रहने वाला है। क्योंकि यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।