Transfer List : राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों के ट्रांसफर, सरकार ने ऑर्डर किया जारी, यहां देखें पूरी सूची लिस्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: October 2, 2023

Transfer list 2023, Officers Transfer 2023 : मध्यप्रदेश सरकार ने एक बार पुनः राज्य प्रशासनिक सर्विस के अफसरों के तबादले की लिस्ट घोषित कर दी है। जिसमें कई सरकारी सर्विस अफसरों को पोस्ट पर नियुक्त करते हुए राज्य की भलाई को मद्देनजर रखते हुए तत्काल असर से उन्हें पोस्ट का कार्यभार संभालने हेतु ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं।

इसी के साथ राजस्थान शासन के माध्यम से भारी तादाद में अफसरों और कर्मियों को नई पोस्ट की नियुक्ति दी जा रही है। इस दौरान राजस्थान शासकीय सर्विस अफसरों के तबादले की नई लिस्ट घोषित कर दी गई है। जहां कार्मिक डिपार्टमेंट द्वारा 8 शासकीय सर्विस ऑफिसरों को तुरंत असर से नए पद की भागदौड़ हेतु ग्रहण करने के ऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं।

इनके हुए ट्रांसफर

जिन अफसरों के स्थानांतरण किए गए हैं उनमें,

  • रचना भाटिया को रिवेन्यू अपील ऑफिसर, हनुमानगढ़

     

  • अशोक कुमार असीजा को अतिरिक्त एडिशनल डायरेक्टर, माध्यमिक एजुकेशन बीकानेर

     

  • कुशल कुमार कोठारी को जिला कलेक्टर, चित्तौड़गढ़

     

  • रागिनी डामोर को एडिशनल डायरेक्टर, एचसीएम रिपा, उदयपुर

     

  • शिप्रा शर्मा को उपयुक्त, जयपुर डेवलपमेंट विभाग जयपुर

     

  • दीपक मेहता को उपनिदेशक, एचसीएस रूप उदयपुर जबकि

     

  • शिप्रा जैन को सब डिवीजन अफसर, नारायणपुर तैनात किया गया है।

     

  • इसी के साथ ही मयंक मनीष को असिस्टेंट चीफ एक्जीक्यूटिव अफसर, स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी, राजस्थान जयपुर के पोस्ट पर पोस्ट किया गया है।