मुंबई : 12 घंटों के बाद भी नहीं बुझ पाई अस्पताल की आग, अब तक दस लोगों की हुई मौत

Share on:

मुंबई के भांडुप में एक कोरोना अस्पताल में बीते रात भीषण आग लगने के 12 घंटे बाद भी उस पर काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से अब तक करीब दस लोगों की मौत हो चुकी हैं. अस्पताल में आग से बचाव का खर्च अब भी जारी है. फायर टेंडर की 12 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं. बीएमसी ने जांच के आदेश दे दिए है की मॉल के ऊपर अस्पताल कैसे बना और इस घटना के पीछे कौन जिम्मेदार है.

मुंबई के मेयर ने कहा कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. मैंने पहली बार मॉल में एक अस्पताल देखा है, इस पर कार्रवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमितों सहित 70 मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती किया गया है.

डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि “इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. आग मॉल के पहले फ्लोर पर लगी थी. अस्पताल में 76 कोरोना मरीज भर्ती थे. फिलहाल बचाव अभियान चल रहा है और मौके पर दमकल की 23 गाड़ियां हैं.”