Vidisha: मेडिकल कालेज की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

bhawna_ghamasan
Published:

विदिशा स्थित अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज की पहले साल की एक छात्रा ने शनिवार शाम को छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि छात्र ने किस कारण से आत्महत्या की इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार धार जिले के ग्राम सिंदूर की रहने वाली छात्रा अरुणा आवसे पिछले 1 वर्ष से छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी। छात्रा अरुण फर्स्ट ईयर की थी। शनिवार शाम को छात्रावास की लड़कियों ने अरुणा को अपने कमरे में फांसी पर लटका देखा। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी वार्डन और कॉलेज प्रबंधन को दी। जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोष सिंह और सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी शहजाद खान कॉलेज पहुंचे।

इस घटना के बाद कॉलेज के बच्चे सहम गए। भारी मात्रा में कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ गई। जानकारी मिलने के बाद पत्रकारों और फोटोग्राफरों ने भी कॉलेज में जाने की कोशिश की लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें रोक दिया। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुनील नंदेश्वर ने बताया कि छात्रा के माता-पिता को घटना की सूचना दे दी है। वे देर रात तक विदिशा पहुंच जाएंगे। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।