ग्वालियर : मंदिर दर्शन करने गए एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

Deepak Meena
Published on:

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंदिर दर्शन करने के लिए घर से निकले तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह पूरा मामला ग्वालियर जिले के भितरवार के करहिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच मुकंदी लाल बघेल के परिवार के तीन बच्चे गोलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने का कहकह घर से निकले थे। लेकिन बीच में तालाब में प्यास लगने के बाद तीनों ने पानी पीने का प्रयास किया और इसी दौरान या बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

जिस तालाब में बच्चों की डूबने से मौत हुई उसकी गहराई लगभग 30 फीट बताई जा रही है हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि फिसलन वाली जगह होने की वजह से तीनों बच्चों का पैर फिसल गया और वह सीधे तालाब में जा गिरे। तालाब गहरा होने की वजह से तीनों बच्चे डूब गए और उनकी मौत हो गई।