प्रदेश वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मुख्यमंत्री शिवराज आज देवी अहिल्या लोक और भादवा माता लोक का करेंगे भूमिपूजन

RishabhNamdev
Published on:

भोपाल: 29 सितम्बर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरदा, खरगोन, और अलीराजपुर में कई विकास कार्यों की शुरूआत करेंगे। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री 30 सितम्बर को नीमच में बायो टेक्नोलॉजी पार्क का भूमिपूजन करेंगे। यह धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होगा।

देवी अहिल्या लोक का भूमिपूजन (devi ahilya lok maheshwar)

महेश्वर जिला खरगोन में मुख्यमंत्री चौहान 29 सितम्बर को देवी अहिल्या लोक का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही, 3673.35 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी होगा। जानकारी के मुताबिक खरगोन जिले के निवासियों को मेडिकल कॉलेज सुविधा भी जल्द ही मिलने की सम्भावना है।

किसान सम्मेलन हरदा में (kisan sammelan harda)

हरदा में 29 सितम्बर को किसान सम्मेलन को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। जिसके अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में किसानों और अन्य हितग्राहियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितलाभ प्रदान करेंगे। वहीँ आपको जानकारी दे दें की विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी इसके साथ हि किया जाएगा।

भादवा माता लोक (bhadwa mata lok neemuch)

भादवा माता लोक के भूमिपूजन की तैयारियां (bhadwa mata lok neemuch)

नीमच में भादवा माता लोक के लिए मुख्यमंत्री 30 सितम्बर को भूमिपूजन करेंगे। इसके लिए 10 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही, नीमच में 50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले जावद बायोटेक्नालॉजी पार्क का भूमिपूजन भी किया जाएगा।

प्रधानमंत्री का ग्वालियर में कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश करवाएंगे, और मुख्य कार्यक्रम ग्वालियर में आयोजित होगा। इस योजना के अंतर्गत लगभग 2 लाख हितग्राहियों गृह प्रवेश का मौका मिलेगा।