धर्मस्थल पर भी लगेगी पाबंदी, प्रतिबंधों को लेकर कलेक्टर ने कही ये बात

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 25, 2021

देशभर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मध्यप्रदेश में भी संक्रमण तेज होता दिखाई दे रहा है. वहीं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर और संभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों की बैठक बुलाई। जानकारी के अनुसार, होली के चलते रविवार के साथ सोमवार को भी लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया गया.


वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पाबंदियों पर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि प्रतिबंधों के लिए लिखित आर्डर का इंतजार करना होगा। राज्य सरकार के आर्डर के बाद ही कोई एक्शन लिया जाएगा. बता दें कि कलेक्टर ने रात आठ बजे से बाजार बंद करने को लेकर अभी सफाई नहीं दी है, लेकिन उन्होंने धर्मस्थल भी बन्द करने की सम्भवना जताई है.