MP चुनाव में सनातन और हिंदुत्व के बाद अब ‘गौ माता’ की इंट्री, कंप्यूटर बाबा ने दी आंदोलन की चेतावनी

Deepak Meena
Published on:

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव साल के अंत में होना है, जिसको लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है। राजनीतिक पार्टियों द्वारा कमर कस ली गई है आए दिन सभाओं को आयोजन किया जा रहा है पार्टी के दिग्गज नेता जनता के बीच जाकर आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं।

लेकिन इस बीच एक बार फिर कंप्यूटर बाबा की एंट्री हो गई है, जिन्होंने चित्रकूट के मंदाकिनी तट से गौ माता बचाओ यात्रा की शुरुआत करती है। बता दें कि कंप्यूटर बाबा की यह यात्रा 10 अक्टूबर को उज्जैन में समाप्त होगी। कंप्यूटर बाबा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं।

कंप्यूटर बाबा ने यात्रा की शुरुआत करते ही शिवराज सरकार पर निशाना सदा है और गाय के प्रति सरकार के रवैया को लेकर उन्होंने काफी कुछ कहा है उनका कहना है कि सरकार द्वारा काफी योजना बनाई गई है। लेकिन गायों की सुरक्षा को लेकर कोई भी योजना नहीं बनाई गई है प्रदेश में गए दर-दर भटक रही है।

चुनाव से पहले कंप्यूटर बाबा की एंट्री शिवराज सरकार को बड़ा झटका दे सकती है। उन्होंने गौशाला नहीं बनने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि गौ माता खाने-पीने के लिए भी तरस रही है सड़कों पर भूखी प्यासी घूम रही है।

इस दौरान उन्होंने महा आंदोलन की भी चेतावनी दे दी है और कहा है कि पूरा संत समाज गांव गांव गली गली जाकर गाय बचाओ अभियान चलाएंगे। उन्होंने सरकार से कहा है कि उन्हें गौ माता के लिए कुछ करना चाहिए और उनका भी साथ देना चाहिए सरकार सिर्फ कागज पर ही बातों को बताती है।

लेकिन हकीकत में कुछ नहीं करती इस दौरान उन्होंने कहा है कि भाजपा लगातार सनातन धर्म को लेकर बात कर रही है। लेकिन गौ माता की रक्षा को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अगर आंदोलन के बाद सरकार में कोई नियम नहीं बनाया तो संत समाज व्यापक आंदोलन करेगा। विधानसभा चुनाव से पहले कंप्यूटर बाबा की एंट्री ने प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा दी है।