ग्वालियर कलेक्टर ऑफिस में गुर्जर समाज का हंगामा, कमिश्नर-कलेक्टर की कारों में की तोड़फोड़

Deepak Meena
Published on:

ग्वालियर कलेक्टर ऑफिस में उसे वक्त हंगामा मच गया जब बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। लोग यही नहीं रूखे कार्यालय में खड़ी कलेक्टर, एसपी, डीएसपी की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की।

इस दौरान के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है किस तरह से अधिकारियों की गाड़ी के कांच टूटे हुए हैं। हंगामा बढ़ता हुआ देख लाठी चार्ज किया गया इतना ही नहीं आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ी जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि इस हंगामा में कई पुलिस कार्टून भी घायल हुए हैं।

इतना ही नहीं हंगामा होता हुआ देख कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारी अपने-अपने दफ्तरों में ही छुप कर बैठ गए। बताया जा रहा है कि जब गुर्जर समाज के लोगों से अधिकारियों द्वारा बातें की जा रही थी। इस वक्त लोगों ने अचानक हंगामा चालू कर दिया बेरी गेट फेंक दिया और कलेक्ट्रेट पर पत्थर देखना शुरू कर दिया।

हंगामा होता हुआ देख पुलिस ने समझने और सभी को रोकने की कोशिश की। लेकिन हंगामा करने वाले लोग पुलिस से ही भिड़ना शुरू हो गए। बाद में पुलिस को भी आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े लाठी चार्ज करना पड़ा। बताया जा रहा है कि गुर्जर समाज के लोग मिहिर भोज की प्रतिमा स्थल से टीन हटाने के मामले को लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अपनी मांगों को लेकर गुर्जर समाज के लोग इतने ज्यादा आक्रोश हो गए कि उन्होंने प्रशासन पर ही हमला कर दिया। कलेक्टर परिसर में खड़े वाहनों पर पत्थर बाजी की जिसकी वजह से वाहनों के कांच फूट गए।