MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। चुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के दावेदारों की नजर उम्मीदवारों की सूची पर लगातार टिकी हुई है।
इसी के चलते मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को राजधानी भोपाल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश के शिवराज सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिवराज को कम चेहरा नहीं बनाया गया है, शुक्र है कि पीएम मोदी कम फेस पर शिवराज जी के लिए कुछ नहीं बोलेंगे। कमलनाथ ने आगामी उम्मीदवारों की सूची को लेकर कहा की सूची तो आती रहेगी, मगर उम्मीदवारों को हम अभी इशारा कर देंगे।
आपकों बता दें, सोमवार यानी 25 सितंबर को पार्टी की दिल्ली में बैठक होने वाली है। एक तरफ पिछले दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई। जिसमें दावेदारों ने अपनी शक्ति का पूरा प्रदर्शन किया। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है और इसी यात्रा के दौरान दावेदार अपने समर्थकों के साथ यात्राओं को सफल बनाने के लिए जी जान लगा रहे हैं।