MP Wether: मध्य प्रदेश के इन जिलों में कल भारी बारिश का अलर्ट

Share on:

MP Wether: प्रदेश में मानसून लगातार सक्रियता दिखा रहा है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर में शनिवार सुबह से झमाझम बारिश हुई। इसी तरह राज्य में पिछले कई घंटे से पानी गिर रहा है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 20 घंटे अधिकतर जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है। मध्य प्रदेश के 46 जिलों में हल्की से तेज बारिश होने के आसार है।

आपकों बात दें, बैतूल जिले में भारी वर्षा हो सकती है, वही सीहोर, नर्मदा पुरम, खंडवा, हरदा, छिंदवाड़ा, झाबुआ व धार जिलों में तेज वर्षा का अलर्ट है। वही बुरहानपुर, डिंडोरी, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, देवास, नरसिंहपुर, शिवनी एवं मंडला जिला में मध्यम वर्षा की चेतावनी है।

वहीं राजधानी भोपाल सहित विदिशा, रायसेन, राजगढ़, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, आगरा, मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, बालाघाट, सागर और दमोह महल की बारिश का जारी किया गया हैं।