Jugaad Video : भारतीय लोगों को जुगाड़ी के नाम से भी जाना जाता है, जो किसी भी कबाड़ में पड़ी चीजों से नए-नए निर्माण करने में माहिर होते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक किसान ने ऐसा निर्माण किया है कि अब सब किसान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आपने देखा होगा कि कृषि के लिए उपयोग में आने वाला ट्रैक्टर आज किसानों के लिए वरदान साबित हो चुका है, जिसकी मदद से आसानी से खेती को किया जा सकता है। लेकिन ट्रैक्टर को चलाने के लिए डीजल की आवश्यकता होती है। हालांकि कुछ कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर पर मार्केट में उतरे हैं।
ये ट्रैक्टर🚜न तो पेट्रोल से चलता है और न ही डीजल से…किसान ने बनाया है ऐसा जुगाड़, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश😱💯 #indianfarmer #jugaad pic.twitter.com/Ja1aLBQl7F
— Indian Farmer (@IndianFarmer_) September 17, 2023
लेकिन अभी इनका ज्यादा चलन नहीं है। लेकिन आज हम एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने ट्रैक्टर को सीएनजी से चलने लायक बनाया है। किसान ने जुगाड़ से ट्रैक्टर में सीएनजी की टंकी फिट की है और ट्रैक्टर सीएनजी से चल रहा है। बता दे कि, यह किस मध्य प्रदेश के पटलावड़ा, के देवेंद्र परमार नाम हैं जिन्होंने यह कारनाम कर दिखाया है।