MP

IND vs AUS : आज शाम इंदौर पहुंचेगी भारत-ऑस्ट्रेलिया टीम, स्थानीय खिलाड़ियों के साथ करेंगे अभ्यास

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 23, 2023

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 सितंबर को खेला जाना है। बता दें कि पहले मुकाबले भारतीय टीम जीत चुकी है और सीरीज में 1-0 से आगे हैं। इंदौर का होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिए काफी लकी रहा है।

बता दें कि, ज्यादातर मुकाबले भारतीय टीम ने इंदौर मैदान पर जीते हैं। ऐसे में भारत की नजर दूसरे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया को हराने कर रहेगी। जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम आज शाम को ही इंदौर पहुंच जाएगी और होलकर स्टेडियम का दौरा कर प्रैक्टिस भी कर सकती है।

IND vs AUS : आज शाम इंदौर पहुंचेगी भारत-ऑस्ट्रेलिया टीम, स्थानीय खिलाड़ियों के साथ करेंगे अभ्यास

भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच डे नाइट मुकाबला होना है। हालांकि बारिश की वजह से मैच में खलल हो सकती है। लेकिन फिलहाल तो मौसम साफ है। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम रेडिसन होटल रुकेगी जबकि आस्ट्रेलिया टीम मेरियट होटल में।

गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मार्च में भी होलकर स्टेडियम में मैच खेला गया था इस दौरान भारत की तरफ से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। भारत के चाहने वाले यही उम्मीद लगा रहे हैं कि इंदौर में होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक रहेगा और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर हराएगी।