PM मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन की सफलता का दिया श्रेय , भारत मंडपम में ग्राउंड स्टाफ को किया संबोधित

bhawna_ghamasan
Published:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन में योगदान देने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों, ग्राउंड स्टाफ से संवाद किया और इस वैश्विक आयोजन की सफलता का उन्हे श्रेय दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 का सफल आयोजन हुआ। हमारे देश का नाम रोशन हुआ। कर्मचारियों के लिए पीएम ने कहा कि आपने इस आयोजन को सफल बनाने में दिन-रात एक किए हैं। इसलिए इसकी सफलता का श्रेय आपकों जाता है। साथ ही साथ पीएम मोदी ने उन्हें सुझाव दिया कि वह अपने अनुभवों को शब्दों में बयां करें, ताकि भविष्य में होने वाले आयोजनों के लिए दिशा निर्देश बनाए जा सकें।

 

हम सब मजदूर हैं – पीएम मोदी

मोदी ने कहा, कि ‘कोई काम मेरे लिए छोटा नहीं है, यह मानकर चलिए तो सफलता आपके चरण चूमने लग जाती है।’ आज का कार्यक्रम मजदूर एकता जिंदाबाद का है मैं भी एक मजदूर ही हूं बस मैं थोड़ा बड़ा मजदूर हूं और आप थोड़े छोटे मजदूर है लेकिन हम सब मजदूर हैं। मैं साथ मिलकर काम करने के अवसर ढूंढने चाहिए। अगर सब लोग मिलकर काम करें तो देखेगा कि माहौल एकदम बदल जाएगा।