Aaj ka Rashifal 21 September : राशिफल का अर्थ जातकों के आने वाले भविष्य से संबंधित होता हैं। इस ज्योतिष शास्त्र में आगे क्या होगा और क्या नहीं इन सब चीजों का अध्ययन करना ही राशिफल अर्थात भविष्यफल कहलाता हैं। राशिफल एक अति आवश्यक ज्योतिष विद्या हैं। जिसमें हम पूरे 9 ग्रहों के शक्तिशाली प्रभावों का आंकलन करते हैं।
कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों को जीवन में उन्नति के साथ मिलेगी तरक्की। आय के साथ होगी धन संपदा में जबरदस्त वृद्धि। आज आपको अपनी संगत का विशेष ध्यान रखना हैं। आपकी खराब संगत के चलते लोग आपसे दूरी बनाने लगेंगे। अतएव थोड़ा सतर्क रहें। भौतिक सुख सुविधाओं भरा रहेगा आपका दिन।
तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों को आज स्मार्ट वर्क के चलते ही अपना सारा काम करना पड़ेगा। साथ ही साथ आज आपके घर परिवार में कोई मांगलिक अथवा कोई शुभ कार्य पूर्ण हो सकता है। अपने नजदीकियों से संबंध बना कर रखें। सोशल एक्टिविटीज में रहेगी ज्यादा रूचि। आपके घर परिवार में लौटेगी रौनक।
मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों को आज अपने अनावश्यक कार्यों को टालने में ही भलाई है। पार्टनरशिप में किए गए सभी काम आपके आज सफल होते हुए दिखाई देंगे। अपनी वाणी पर अंकुश जरूर लगाएं अन्यथा आपसे कोई बहुत बड़ी भूल हो सकती है। जिसका खामियाजा आपको आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा।