UP : इस बार रंगहीन होगी होली? राज्य सरकार ने लागू किए ये नियम

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 23, 2021
yogi

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों के चलते राज्य सरकार ने अपनी सख्ती लागू कर दी है. जिसमें अब सार्वजानिक कार्यक्रम और जुलुस बिना कोई अनुमति के नहीं होंगे। वहीं, सरकार ने स्पष्ट किया है कि पर्व और त्योहारों पर कोई रोक नहीं लगाईं है. लेकिन बढ़ते कोरोना मामलों के चलते सख्ती बरती गई है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि बिना प्रशासन की अनुमति के कोई भी जुलुस और कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाए. साथ ही आयोजनों में हाई रिस्क कैटेगरी जैसे 10 वर्ष की उम्र से कम के बच्चों, 60 साल से अधिक के वृद्ध और एक से अधिक गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को इनमें शामिल होने से बचाया जाए।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सार्वजनिक स्थानों पर सख्ती से लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि “रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट पर इंफ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रहे। कोविड-19 की जांच और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग प्रभावी ढंग से की जाए। वे अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में कोविड-19 नियंत्रण व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।”

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि “इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) में टीकाकरण की पूरी जानकारी देने के लिए एक विंग बनाएं। कोरोना से बचाव व इलाज की प्रभावी व्यवस्था रखी जाए। लोगों को कोरोना से बचाव के संबंध में लगातार जागरूक किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय रखें और इसके माध्यम से आमजन को संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दें।”