एंटीलिया केस : ATS को मिला नया सबूत, फर्जी आधार कार्ड पर फाइव-स्टार होटल में ठहरता था सचिन वाजे

Mohit
Published on:

महाराष्ट्र ATS को एंटीलिया मामले से जुड़े मनसुख हिरेन हत्या केस में एक नया सबूत मिला है. ATS को आज यानी मंगलवार को दमन में एक गाड़ी मिली है.

जानकारी के अनुसार, इस गाड़ी का इस्तेमाल सचिन वाजे ने किया था. सिर्फ इतना ही नहीं, सचिन वाजे को लेकर एक और जानकारी सामने आई है जिसके अनुसार, वह फाइव स्टार होटल में फर्जी आधार कार्ड दिखाकर रुका हुआ था.

सामने आ रही ख़बरों के मुताबिक, दमन से जो वॉल्वो कार मिली है उसकी तलाश एनआईए की टीम भी कर रही थी. फ़िलहाल इस गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. साथ आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एंटीलिया के सामने जो कार बरामद हुई थी, उसके कुछ दिन बाद ही मनसुख हिरेन का शव भी मिला था. जिसके बाद जांच की गई और पता चला की मनसुख की हत्या की गई है.

वहीं दूसरी ओर एंटीलिया केस में एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, सचिन वाजे मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में फर्जी आधार कार्ड के जरिए रुका हुआ था. एनआईए ने द्वारा फर्जी आधार कार्ड जब्त कर लिया गया है.