विशिष्ट क्रीडा परिसर में ST के 50 एथलेटिक्स बच्चों को दिया जाएगा प्रवेश, चयन प्रतियोगिता 23-25 सितंबर तक

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : इंदौर जिले के छोटी बेटमा स्थित विशिष्ट क्रीडा परिसर में अनुसूचित जनजाति के ऐथेलेटिक्स (दौड़कूद) के 50 बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा। इसके लिये टेलैन्ट सर्च वर्ष 2023-24 के प्रवेश हेतु प्रतियोगिता 23 से 25 सितम्बर तक आयोजित की गई है।

प्रतियोगिता में 50 बच्चों का चयन कक्षा 6टी, 7वी, 8वी, 9वी एवं 11वी में प्रवेश के लिये एथेलेटिक्स (दौड़कूद) किया जायेगा। इच्छुक विद्यार्थी चयन प्रक्रिया हेतु पासपोर्ट साईज फोटो, अंकसूची, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, समग्र आई.डी. प्रोफाइल पंजीयन आदि अवश्य लाये। चयन प्रतियोगिता विशिष्ट क्रीडा परिसर छोटी बेटमा श्रमोदय विद्यालय के पास इंदौर में होगी।

चयन हेतु श्री महेश कैथवास कोच (मोबाइल नंबर- 88396-53440) एवं श्री जिगनेश सेवक अधीक्षक (मोबाइल नंबर- 98934-33178) से सम्पर्क किया जा सकता है।