शिवराज का बहनों को एक और तोहफा, लाडली बहना आवास योजना की हुई शुरुआत, इस दिन से किये जायेंगे आवेदन!

Share on:

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। बात दे कि, उन्होंने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में लाड़ली बहना आवास योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत, विभिन्न आवास योजनाओं के तहत आवास सुविधा का लाभ नहीं मिलने वाले परिवारों को मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत आवास प्रदान किया जाएगा।

इतने परिवारों को मिलेगा इसका लाभ

इस योजना से 4 लाख 75 हजार से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा। राज्य सरकार ने योजना के लाभार्थियों का चयन करने के लिए निर्देश जारी किए हैं, और 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक हितग्राहियों से आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। इस योजना के तहत सभी आवेदन निशुल्क भरे जाएंगे, और योजना के आवेदन पत्र हर गांव में उपलब्ध होंगे, इसके लिए कहीं भी बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

उसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि उज्जवला रसोई गैस योजना के अंतर्गत बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत, वही परिवार शामिल होंगे जिनके पास पक्की छत वाला मकान नहीं है, कच्चे मकान में दो से कम कमरों में निवास कर रहे हैं उनको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।