Indore Breaking News : पिछले दो दिनों से मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है। आवाजाही के ज्यादातर रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं। नदी, नाले सब उफान पर हैं। निचली बस्तियों को खाली करवाना पड़ गया है। सड़के पूरी तरह से स्विमिंग पूल बन चुकी है।
ऐसे में प्रशासन द्वारा शनिवार को छुट्टी का ऐलान किया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि बारिश को देखते हुए सोमवार को भी स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि डॉ. इलैयाराजा टी ने इंदौर जिले में 18 सितम्बर सोमवार को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के लिए रहेगा। सभी शिक्षक विद्यालयीन समय पर उपस्थित रहेंगे।
#इंदौर जिले में विगत दो दिन से हो रही अति वर्षा को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इंदौर जिले में 18 सितम्बर सोमवार को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया है।यह अवकाश नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के लिए रहेगा।सभी शिक्षक विद्यालयीन समय पर उपस्थित रहेंगे। pic.twitter.com/kYbyvRDXWB
— Collector Indore (@IndoreCollector) September 17, 2023
गौरतलब है कि, पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लेकिन अब लगातार हो रही बारिश ने लोगों की चिताओं को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। सूखे की वजह से फसली खराब हो रही थी। लेकिन अब लगातार हो रही बारिश की वजह से फसली एक बार फिर खराब होने की स्थिति पर आ गई है। सोयाबीन की फसल खेतों में ही फली के अंदर ही उगना शुरू हो गई है।